हेलो दोस्तों, उम्मीद करता हु आप सब ठीक और सेफ होंगे। आज मै आपके लिए ले कर आया हु Hindi Status For Girlfriend (Trust) उम्मीद करता हु आपको यह पोस्ट पसंद आएगी।
आपको यह पोस्ट पसंद आये तो अपने दोस्तों के संग फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पे शेयर जरूर करें।
और अगर आपके मन में कोई स्टेटस को ले कर विचार हो तो हमें कमेंट जरूर करें।
डेली उपदटेस के कमेंट करते वक़्त notify me को क्लिक करें और हमारे Facebook page को फॉलो करें हम आपके लिए ऐसे हे उम्दा status, quotes, शायरी, wishes, videos status जैसे टॉपिक्स पर पोस्ट लाते रहेंगे।
Hindi Status For Girlfriend
![]() |
भरोसा करें |
दोस्तों प्यार में धोखा मिलने के बाद इंसान कई सारी बातें सोचता है, मन में सिर्फ एक ही बात गूंजती है "उसने मेरे साथ ऐसा क्यों किया" और इस दौरान हमें खुद को मिटा देने की इक्षा होती है, लेकिन क्या खुद को मिटा कर आपको कुछ हासिल होगा , नहीं।आप खुद को एक ऐसे मुकाम पे ले कर आईये ताकि आपके धोखेबाज़ पार्टनर को यह महसूस हो उसने आपको धोखा दे कर बहत बड़ी भूल की है, यकीन करे सफलता से बड़ा कोई और बदला नहीं है। खुद को सफलता के मुकाम तक ले कर जाईये।
हम धीरे धीरे तेरे बिन मर जायेंगे।
Hindi Status for Girlfriend
![]() |
'कायर, शायर' |
क्या आप जानते है प्यार करने के बाद जब हम दूसरे पार्टर्नर पर हद से जादा भरोसा करते हैं , और वो इंसान हमें जब धोखा देता है , हम पूरी तरह से टूट जाते हैं। वो इसलिए क्यों की हमने जो भी सोचा था अपने पार्टनर के बारे में वो उससे बिलकुल अलग थी , इसलिए कभी भी प्यार करने से पहले अपने साथी पार्टनर के बैकग्राउंड को जरूर पता करें इससे आपको धोखा मिलने की संभावना काम हो जाएगी।
Comments
Post a Comment